रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी / रुद्रप्रयाग
श्री केदारनाथ धाम के क्षेत्र रक्षक, क्षेत्रपाल देवता भैरव नाथ जी(भुकुंट भैरव) की ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में हुई देर रात्रि तक विधिवत से पूजा अर्चना। वहीँ आज सोमवार 10 बजे से केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल-विग्रह डोली केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी।बता दें बीती देर रात्रि रविवार को शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री केदारनाथ धाम के क्षेत्ररक्षक भैरव नाथ जी की पुजारीगण द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार केदार धाम के रक्षक क्षेत्रपाल भैरव नाथ जी बाबा की डोली से एक दिन पहले केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। आज से विश्व प्रसिद्ध श्रीकेदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज भी शुरू हो गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भैरवनाथ जी की पूजा के साथ ही बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
आज पूजा अर्चना के बाद आर्मी के बैण्ड की मधुर धुनों के साथ बाबा की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और अपने प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। आपको बता दें कि 10 मई को सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 6 महिनो के लिए खोल दिये जायेगे। वहीँ आज भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से विभिन्न पड़ावों होते हुए 9 मई को केदार पुरी पहुंचेगी। वहीँ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भी डोली के साथ भोले बाबा के जयकारों और आर्मी के बैण्ड की भक्तिमय धुनों पर नाचते चलेंगे