रिपोर्ट: विनोद कुमार/क्राइम ब्यूरो चीफ देहरादून
कालसी। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रिड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कालसी ब्लॉक अंर्तगत आने वाले स्कूलों का रा.बा.इ.का. हरिपुर (कालसी) में तथा विकासनगर ब्लाक अंर्तगत आने वाले स्कूलों आप एनफील्ड स्कूल में किया गया।कालसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भीम सिंह ज्येष्ट प्रमुख कालसी, रितेश असवाल कनिष्ठ प्रमुख के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश रावत, जयदीप असवाल (ब्लॉक मंत्री जू०), राकेश राणा (अध्यक्ष)प्रा० सं. कालसी) सुनिता तोमर, विरेंद्र चौहान, पीताम्बर तोमर, दिवान सिहं, रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, लोकनृत्य, सुलेख, दौड़, लम्बी कूद, मानचित्र, गोलाफेंक आदि का आयोजन किया गया। खेलकूद में समस्त संकुलों के छात्रों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। जिसके परिणामस्वरूप कबड्डी जूनियर वर्ग में बालक में प्रथम स्थान पर रूपऊ द्वितीय स्थान पर कोरुवा तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रथम कोटी और द्वितीय स्थान पर रुपऊ संकुल अब्बल रहा।कबड्डी प्राथमिक बालक का कालसी गेट व द्वितीय स्थान पर मुंधान तथा बालिका वर्ग में प्रथम कालसी गेट और द्वितीय स्थान पर पनिटीलानी का दबदबा रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम दातन संकुल प्रथम तथा कालसी गेट दूसरे स्थान पर रहा। सभी खेलों में छात्रों द्वारा खून दमखम दिखाया गया। सभी खेलों में कालसी गेट संकुल का दबदबा रहा। कार्यक्रम समारोह के समापन पर जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर राज्य खेल समन्यवक लेखराज तोमर , कुलदीप तोमर, कमल सुयाल, मधु पटवाल, अनुराग चौहान, शूरवीर सिंह, विरेंद्र चौहान, शमशेर सिंह, संजय डोभाल, रोशन लाल, नरेन्द्र राठौर, उपस्थित रहे।