डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा रात्रि गस्त/पट्रोलिंग के दौरान थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती पर 02 व्यक्ति द्वारा आपसी विवाद व कहा-सुनी होने पर सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा/हंगामा किया जा रहा था। दोनो व्यक्ति द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर आपस मे लडाई-झगडा किया जा रहा है तथा एक-दूसरे से मार-पीट करने पर उतारू थे। जिससे मौके पर लोकशान्ति भंग होने तथा दोनों अभियुक्तो द्वारा लडाई-झगडा कर किसी भी संगीन अपराध/घटना को अंजाम दिये जाने की प्रभल सम्भावना के दृष्टिगत से दोनो अभियुक्तों को डोईवाला पुलिस द्वारा नियमानुसार अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की बुच्चन साहनी पुत्र महेन्द्र साहनी निवासी केशवपुरी और बिजय साहनी पुत्र मिथलेश साहनी निवासी केशवपुरी को गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0न्या/उप-जिलाधिकारी डोईवाला के समक्ष पेश किया गया है।