कमल बिष्ट/गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना के पट्टी कोटी फैगुल के ग्राम स्यालकुण्ड मगरौं में श्री राजपाल सिंह एवं श्रीमती सरोजिनी देवी की पुत्री सौम्या के जन्मदिवस के उपलक्ष में घर के आंगन में नींबू का समलौण पौधा रोपकर जन्मदिवस को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी सौम्या की दादीजी ने ली। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड कि राज्य सह संयोजिका सुनीता रावत ने किया, उन्होंने कहा समलौण पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक अनोखी पहल है जिसमें हर संस्कारों के अवसर पर जिस पौधे का रोपण करते हैं उसे समलौण पौध के नाम से जाना जाता है परिवार के सभी सदस्य बड़ी रुचि से पौधे का रोपण करते हैं तथा भावनात्मक रूप से उससे पल्लवित और पोषित कर उसका संरक्षण करते हैं और काटने से बचाते हैं जिससे हमारा पर्यावरण मजबूत होता है और इससे अन्य लोग भी जागरूक होकर इस पहल को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जिससे आज यह पहल संपूर्ण राज्य में फैल कर एक जन आंदोलन बन चुका है क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने की अपील करते हुए और हर संस्कारों में समलौण पौधारोपण करने के लिए अपील की।