डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने चारधाम यात्रा-2024 के दृष्टिगत बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बुधवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने चारधाम की मुख्य पोस्टों पर नियुक्त प्रभारियों से फीडबैक लेकर भीड़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत निर्देश दिए की पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक पुलिसकर्मी का मेडिकल चेकअप करें।साथ ही शारारिक व मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रहकर ड्यूटी करे ताकि रेस्क्यू के दौरान पूर्ण मनोबल के साथ कार्य किया जा सके। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण एवं यात्रा प्रबंधन में प्राथमिकता के आधार श्रद्धालुओं की मदद करें। एसडीआरएफ पुलिस बल की आवासीय एवं भोजन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए पोस्ट प्रभारियों को यथासंभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए। चारधाम में भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन का उपयोग करें। एसडीआरएफ से आपदा की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके गढ़वाल मंडल में नियुक्त होमगार्डस को भी जनशक्ति के अनुसार चारधाम ड्यूटी में नियुक्त किया जाए। चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस कार्मिक के अस्वस्थ होने पर उनकी जगह किसी अन्य पुलिसकर्मी को तैनात करे। आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं की मदद के लिए केदारनाथ एवं लिनचोली में अतिरिक्त टेंट लगाने के लिए पोस्ट प्रभारी को निर्देश दिए गए। सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। एसडीआरएफ में नियुक्त महिला पुलिस बल के द्वारा भी श्रद्धालुओं की तत्परता से मदद की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर उपस्थित रहकर अस्वस्थ अथवा घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा देकर अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।