डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला उपजिलाधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक अपर्णा ढौंडियाल ने निर्माणधीन शवदाह गृह का स्थलीय निरीक्षण किया। आपको बता दे की डोईवाला में सौंग नदी के समीप शवदाह गृह का निर्माण कार्य गतिमान है जो एक करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा वार्ड संख्या दो आर्यनगर में निर्मित किए जा रहे शवदाह गृह का बृहस्पतिवार को डोईवाला एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य तय समय सीमा के अर्न्तगत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। दरहसल, डोईवाला में स्थायी शवदाह गृह नहीं होने से दिक्कतें पैदा होती थी। वहीं वर्षाकाल के दौरान यह परेशानी अधिक होने के चलते वर्षों से स्थायी शवदाह गृह की मांग हो रही थी। स्थानीय लोगों ने कहा की शवदाह गृह के बनने से डोईवाला की जनता को बड़ी परेशानी से निजात मिल सकेगी और शव का अंतिम संस्कार सुरक्षात्मक तरीके से हो सकेगा।01 करोड़ 23 लाख की लागत से बनने वाले शवदाह गृह में लकड़ी का गोदाम, प्रतीक्षालय, केयर टेकर रूम, शौचालय, चार अंतिम संस्कार के लिए चिमनीनुमा शेड, अंतिम संस्कार पूजा स्थल, पाथवे का निर्माण आदि होगा। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूड़ी आदि उपस्थित रहे।