डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। तेजी गति व लापरवाही से चलाई जा रही मोटर साइकल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के जिले मऊ अंतर्गत ग्राम नन्दु पोखरा निवासी अरविंद भारद्वाज ने डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने बताया की उनका चचेरा भाई गुड्डु राजभर बीती 08 मई को अपने काम से वापिस अपने कमरे की ओर आ रहा था तभी रात्रि करीब 11.30 बजे निकट एयरपोर्ट तिराहा जौलीग्रांट के पास अज्ञात बाइक चालक जो बड़ी तेजी व लापरवाही से मोटर साइकिल चला रहा था उसने उनके भाई का जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनके भाई को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल ले गए, जहाँ पर उपचार के दौरान उनके भाई की मृत्यु हो गई। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगाली जा रही है।