रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिलिंग श्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष के कपाट खुलते ही बडी संख्या में श्रद्धालुओ का पहुंचना पिछले सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ने का नया रिकॉर्ड बना है। इसके लिए रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे सहित पूरी टीमो द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाओ बनाई गई है, जिसके चलते रिकार्ड यात्री पहुंचकर सुगम तरीके से दर्शन कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि उच्च हिमालय की गोद में विराजमान बाबा केदारनाथ धाम में पहुंचने के लिए 16 किलोमीटर का कठिन पहाड़ी सफर करना पड़ता है,मगर भोले बाबा के प्रति भक्तों के उत्साह ने यह भी साबित कर दिया है कि चाहे चुनौतीयां कितनी भी मुश्किल क्यों न हो पर जाना तो कैलाशपति भोले के धाम में ही है। वही 10 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से आज शाम 17 मई तक मात्र एक हफ्ते में 2,15930 श्रद्धालुओ ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं,जो कि पिछले सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ चुका है। वही आज सबसे अधिक 32,253 यात्रीयो ने केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन किए।