जोशीमठ/चमोली। ग्राम पंचायत बड़ागांव में हिमालय बचाओ अभियान के तहत बैठक आयोजित गई जिसमें लगातार जंगलों में आग लगने के कारण वातावरण में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है जल स्रोत सूख रहे हैं और वनों में आग लगने के कारण कई वनस्पतियां सूख रही है कई पशु पक्षियों के घर उजाड़ जा रहे हैं दूसरी तरफ तापमान बढ़ रहा है जिससे हिमालय क्षेत्र में हम ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं समुद्र के किनारे डूब रहे हैं आग लगने के कारण जहां वन्य जीव वनस्पतियां नष्ट हो रही है खेती का उत्पादन भी निरंतर घट रहा है इस विषय में ग्रामीणों के साथ चर्चा पर चर्चा की गई कहा गया कि जंगलो में आग लगने के कारण एक तो जंगली जानवरों को नुक्सान पहुंचता दूसरा जलवायु परिवर्तन पर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ रहा है इस अवसर पर एचआरडी कार्यकर्ता कलावंती शाह ममता सती ने भी बैठक में भाग लिया बैठक की अध्यक्षता दीपा देवी ने किया बैठक में देवी सीता देवी रामेश्वरी देवी मंजू देवी अंकिता देवी कुछ बच्चे भी शामिल थे।