डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला से जुड़े अधिवक्ताओं ने आईडीपीएल ऋषिकेश में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय को नैनीताल से स्थानांतरित करवाने के समर्थन में अभियान चलाया और अधिक से अधिक संख्या लोगो से इसका हिस्सा बनने की अपील की।मंगलवार को अधिवक्ताओं ने डोईवाला ब्लॉक सभागार में एक आमसभा का आयोजन किया। इसमें हाइकोर्ट को आईडीपीएल में शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की गई। सभा में व्यापार संघ डोईवाला, संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सैनिक संगठन समेत कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगो ने सभा में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। परवादून बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा की इस मुहिम को बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण मिलकर उच्च स्तर पर कर रहे है और जनता को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया की प्रदेश की जनता यदि नैनीताल में स्थित उत्तराखंड हाईकोर्ट को स्थानांतरित करवाने की इच्छुक है तो इसके समर्थन में https://highcourtofuttarakhand.gov.in/ की वेबसाइट पर अपनी राय दे सकते हैं। इसके लिए हाइकोर्ट के पोर्टल पर एक लिंक अंकित है जिसमें हाइकोर्ट को शिफ्ट को लेक अपना नाम, जिला और आधार कार्ड डिटेल डालकर अपने राय हां और ना में देनी है। इसमें मात्रा तीन से चार मिनट का समय लगेगा। जिसके लिए हाई कोर्ट ने 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की है। उन्होंने बताया की कई दलों एवं संगठनों ने अब तक अपना समर्थन दे दिया है। अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि यदि हाइकोर्ट यदि ऋषिकेश में शिफ्ट हो जाती है तो अधिवक्ताओं और वादकारियों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा की उच्च न्यायालय ऋषिकेश में स्थानांतरित होने से वादिकारियो को कई प्रकार की सहूलियत मिलेगी। बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य रंजन सोलंकी ने कहा के जहां वर्तमान में हाइकोर्ट चल रही है वहा वादकारियों और अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता वहां न तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और न ही जाम से निजात मिलती है। बैठक में सुशील कुमार, नवल यादव, मनोज नौटियाल, गौरव मल्होत्रा, ताजेंद्र सिंह, दरपान बोरा, नरेंद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल, विक्रम सिंह नेगी, याकूब अली, जाहिद अंजुम, आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान मनीष यादव, अशरफ अली, अतुल कुमार, राकेश गुप्ता, अत्तर सिंह साकिर हुसैन, रोहित बडोला, संदीप जोशी, राजीव वासन, भास्कर बलूनी, अब्दुल रज्जाक, सागर मनवाल मनमोहन नौटियाल, बलविंदर सिंह अमित कुमार, हिमांशु राणा, संदीप नेगी अवतार सिंह, सुमित मेहरा, उमेद बोरा बलबीर सिंह, सुंदर लोधी, कमल अरोड़ा, रामेश्वर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।