डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड किसान एकता मंच ने दुधली–मोथरोवाला मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।मंगलवार को राज्य किसान एकता मंच ने मारखम ग्रांट डोईवाला पंचायत घर से नागल ज्वालापुर तक मोथरोवाला मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया की हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से देहरादून जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा से बचने के लिए वाया दुधली–मोथरोवाला मार्ग से होकर आवाजाही करते हैं। जिससे यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है और एकल मार्ग होने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है। इसके अलावा विधानसभा सत्र के दौरान भी इसी मार्ग पर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा विद्युत विभाग को लगभग डेढ़ वर्ष पहले लगभग 98 लाख का बजट स्थानान्तरित कर दिया गया परन्तु विद्युत विभाग भी इस विषय में निश्क्रिय बना हुआ है। ज्ञापन में बताया की इस सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी पूर्व में पारित है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। राज्य किसान एकता मंच से जुड़े लोगो ने अतिशीघ्र मार्ग चौड़ीकरण कार्य प्रारम्भ करने की मांग की। अन्यथा बाहरी वाहनों को इस मार्ग से आवागमन करने की अनुमति न दी जाए। इस दौरान महासाचिव दरपान बोरा, उदयचंद पाल, सुंदर लोधी, राममूर्ति देवी, प्रेम सिंह, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।