कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार का चुनाव रविवार को गोविंद नगर स्थित दीपक वेडिंग पॉइंट में सम्पन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद हेतु 1586 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। जिसके लिए व्यापार मंडल की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर दी की गई थी। यह जानकारी जिला उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीन भाटिया (भंजू) ने अध्यक्ष पद पर काबिज होकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुबोध गर्ग को 613 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। प्रवीण भाटिया को 1023 मत मिले जबकि सुबोध गर्ग को मात्र 410 मत मिले। वहीं नवीन गोयल (विक्की) महामंत्री पद पर 969 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, वहीं मनोज अग्रवाल को 448 वोट मिले तथा जीते प्रत्याशी सुबोध कर्णवाल को कोषाध्यक्ष पद पर 778 मत मिले जबकि इसी पद में राजेश गुप्ता को मात्र 645 मत प्राप्त कर पाये।