डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर तबाही का मंजर छा गया है। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत सभी नदी नाले उफान पर रहे और जन जीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया।
आसमानी मुसीबत के कारण क्षेत्र की प्रमुख सॉन्ग, सुसवा और जाखन नदी में जलसैलाब देखा गया और इन नदियों से सटे इलाकों में काफी नुकसान हुआ। जिसमे कई लोग बेघर हो गए। रविवार शाम से हुई मूसलाधार से पर्वतीय और तटीय इलाकों में अत्यधिक संकट पैदा हो गया। कई स्थान जल मग्न हो गए, तो कई मार्ग मलबे के कारण बंद।
जाखन नदी का जल स्तर बढ़ने से माजरी में डेंटल कॉलेज के समीप बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। जिसके बाद भू कटाव को देखते हुए नदी किनारे की बस्ती को जेसीबी की मदद से हटाया गया ताकि कोई जानमाल का खतरा न हो।
वहीं, सुसवा नदी का जलस्तर बढ़ने से बुल्लावाला क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने आपदा ग्रसित क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित यूनियल ने कहा की डोईवाला से बुल्लावाला को जोड़ने वाला सुसवा पुल पर भी खतरा बना हुआ है। तीसरी बार ब्लॉक टूट गए, जिसका सबसे बड़ा कारण अवैध व अनियंत्रित खनन है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जाखन पुल भोगपुर, भोगपुर डांडी में जलभराव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत बचाओ कार्य को त्वरित संपादित करने तथा अतिवृष्टि के चलते सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम सोनिका ने शेरगढ़ माजरी माफी में जाखन नदी से हुए भू कटाव का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कहा की नदी तटीय क्षेत्र किनारे निवास कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।











