डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा रानीपोखरी मंडल के अंतर्गत विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी जी राम जी योजना) के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला एवं जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने संयुक्त रूप से महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि भाजपा केवल घोषणाओं की राजनीति नहीं करती, बल्कि धरातल पर दिखने वाले कार्यों में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी योजना के तहत ग्रामीणों को अब 125 दिनों का रोजगार दिया जा रहा है, जिससे गांवों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन पर रोक लगेगी। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि वीबी जी राम जी योजना गांव, गरीब और किसान को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। जिला सहप्रभारी दान सिंह रावत ने कहा कि सरकार की योजनाएं अब फाइलों तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि उनका सीधा लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लोगों को बैंक ऋण, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता से जोड़ा जा रहा है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि मंडल स्तर पर संगठनात्मक समन्वय के माध्यम से वीबी जी राम जी योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को रोजगार और आजीविका का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल, सहसंयोजक अरुण शर्मा, लक्ष्मी गुरुंग, प्रताप सिंह राणा, ममता नयाल, मनीष छेत्री, डोईवाला मंडलाध्यक्ष पंकज शर्मा, माजरी मंडलाध्यक्ष रश्मि देवी, सौरव नोड़ियाल, शिवम टुटेजा, गणेश रावत, राहुल अग्रवाल, सौरव पाल, चंद्र मोहन पोखरियाल, संगीता बहुगुणा, नरेश रावत, नितिन बर्थवाल, सतीश सेमवाल, नरेंद्र रावत, मनोज ध्यानी, आयुष मल्ल आदि थे।











