रोबिन वर्मा /उत्तराखंड समाचार।
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के अंतर्गत सारिगाड़ कण्डारी मोटर मार्ग अधिकतर जगह गढ़ों में तब्दील हो चुका है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, 27 अगस्त को श्री रघुनाथ जी का “जागडा” पर्व है कंडारी गांव में , जिसमें हजारों कि संख्या में श्रद्धालु आएँगे, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से क्षेत्र के लोगों ने सरकार और विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की है। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश गौड़ ने कहा कि कण्डारी, गोदीन, खमुंडी मल्ली-तली के 5-6 हज़ार लोग जर्जर सड़क पर जोखिम उठा रहे हैं। एक वर्ष पहले का टेंडर पास, फिर भी काम रुका हुआ है। सूत्रों के अनुसार मामला कोर्ट में टेंडर को लेकर चल रहा है। क्षेत्र के किसानों को अपनी नगदी फसल एवं अन्य फसलों को मंडी तक ले जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।