रिपोर्ट:विनोद कुमार/क्राइम ब्यूरो चीफ
विकासनगर (बाढ़वाला)। भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, देहरादून मंडल के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षित स्थल – प्राचीन उत्खनित स्थल, जगतग्राम (बाढ़वाला) जनपद-देहरादून में पर्यावरण के संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण, देहरादून मंडल कार्यालय एवं स्थल परिसर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ स्थानीय ग्राम सभा बाढ़वाला के ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा अश्वमेघ यज्ञ वेदिका संख्या 1, 2 एवं 3 के प्रांगण में छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया । साथ ही सभी ने स्मारक/स्थल परिसर तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी ली ।












