प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमांत नीती घाटी में दूर संचार सेवा ठप हो गई है। दर्जनों गाॅवांे के ग्रामाीणांे का संचार संपर्क कट गया है। यहां तक कि सीमा पर तैनात सेना तथा आईटीबीपी के जवान अपने घरों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
भारत-तिब्बत सीमा से सटे नीती घाटी मे यूॅ तो बीएसएनएल सहित अन्य किसी भी कंपनी के संचार सुविधा स्थाई रूप से नहीं है। लेकिन बीएसएनएल द्वारा बार्डर एरिया के गाॅवों मे डी0एस0पी0टी0-’’डिजिटल सेटेलाइट फोन ट्राॅसमीशन’’ की फोन सुविधा मुहैया कराई गई थी। यह सुविधा नीती घाटी के सभी ग्राम पंचायतो के साथ ही सीमा पर तैनात आईटीबीपी के कैंपस में भी उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन पिछले करीब डेढ माह से यह सेवा भी बाधित हो गई है। जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह रावत ने केन्द्रीय दूर संचार मंत्री को पत्र भेजकर नीती घाटी मे संचार सुविधा बहाल कराने का आग्रह किया है।
ग्रीष्मकाल मे पूरे छ महीने नीती घाटी ग्रामीणों से गुलजार रहती है। इन दिनो भी कई गाॅवांे भागवत कथाओ का आयोजन हो रहा है तो कई गाॅवो मे लोग पंरपराग पूजाओ मे ब्यस्त है। लेकिन यदि कोई बृद्ध बीमार हो गया अथवा जोशीमठ से कोई सामग्री मंगानी हो तो सूचना संपर्क का काई साधन नही रह गया है। पिछले कई वर्षो से घाटी मे डी0एस0पी0टी0 संचार सेवा शुरू होने से नीती घाटी मे ग्रीष्म काल मे आने वाले ग्रामीणों की संख्या मे भी इजाफा हो रहा था। क्योकि इन गाॅवों के अधिकांश युवा सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ मे सेवारत है। और संचार सुविधा होने से वे निश्चित होकर अपने गाॅवो मे प्रवास कर रहे थे। लेकिन बार्डर एरिया के इन गाॅवों मे संचार सुविधा नही होने से लेाग बेहद परेशान हो गए है।
नीती घाटी के सुराईथोटा, तोलमा, पंगरासू, जुम्मा, जेलम,दªोणागिरी,,लौग-फागती , मलारी, कैलाशपुर, फरकिया,,मेहर गाॅव, बाम्पा, गमशाली व नीती सहित दर्जनो गाॅवों के ग्रामीण संचार सुविधा से बंचित है।
संपर्क करने पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक विजय पाल ने बताया कि सेटेलाइट ट्राॅसपोन्डर मे खराबी आने व ट्राॅसपोन्डर के अपने स्थान से खिसक जाने के कारण सेटेलाइट सिंग्नल नही आ रहे है। जिसके कारण नीती घाटी के गाॅवों मे संचार सुविधा शुरू नही हो पा रही है। उन्होने बताया कि बीएसएनएल के कारपोरेट आफिस द्वारा इसरो से इस संबध मे वार्ता की जा रही है। श्री विजय पाल ने यह भी जानकारी दी कि अभी डी0एस0पी0टी ठीक होने मे और करीब डेढ माह को समय लग सकता है।
इधर जन जाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह रावत ने केंन्द्रीय दूर संचार मंत्री को पत्र भेजकर नीती घाटी मे स्थाई रूप से बीएसएनएल तथा अन्य सेवाओ को शुरू कराने के साथ ही डी0एस0पी0टी0 को यथाशीध्र दुरस्त कराने का आग्रह किया है।