अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने उक्राद के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर की उत्तराखण्ड को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की मांग का विरोध करते हुए कहा है कि उक्रांद नेता राज्य की अवधारण को लेकर भ्रम के शिकार हैं। उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा राज्य बनने के 19 वर्ष बाद अचानक आया उक्रांद नेता का यह बयान समझ से बाहर है।
समाचार पत्रों के माध्यामों से आये उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के बयान पर विरोध करते हुए उपपा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश का मतलब होगा राज्य की राजनैतिक स्थिति का अवमून्यन राज्य की जनता स्वीकार नहीं किया करेगी।
उपपा नेता ने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर राज्य के विकास प्राकतिक संसाधानों की रक्षा जनता के हितों में उनके प्रयासों को लेकर उक्रांद के नेताओं के आस्मजस व भ्रम के कारण ही राज्य में एक संशाक्त विश्वनीय राजनैतिक विकल्प की समभावनायक कमजोर हुंई है इस चुनौती को समाता करने के लिए ही उपपा अवस्त्वि में आयी है और दृढ़ता से इस लाभ करेगी । उपपा ने उत्तराखण्डी जनता एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में शामिल तमाम कार्यकर्ता इस तरह के बयानों से भ्रमित न होने की अपील की है ।