अब हर रोज 1 लाख 76 हजार से ज्यादा डोज का टारगेट
देहरादून। राज्य में 31 दिसंबरए 2021 तक सभी को वैक्सीन लगाने का टारगेट अब पहुंच से और दूर हो गया है। शत प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट पूरा करने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बाकी रह गया है और 17,60,586 डोज वैक्सीन लगनी बाकी हैं। यानी समय पर टारगेट पूरा करने के लिए अगले 10 दिन में अब हर रोज 1,76,059 डोज वैक्सीन लगनी होंगी। हाल के दिनों में हर रोज औसत 45 से 50 हजार डोज वैक्सीन दी जा रही हैं।
एसडीसी फाउंडेशन ने अपना 17वां और अंतिम उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर बुधवार को जारी किया। फाउंडेशन ने 14 जुलाईए 2021 को वैक्सीनेशन टारगेट को लेकर हर 10 दिन में वैक्सीनेशन मीटर जारी करने का सिलसिला शुरू किया था। 17वें वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार पिछले 10 दिनों में यानी 12 से 21 दिसंबर के बीच कुल 3,82,422 डोज वैक्सीन दी गई। अब तक कुल 1,36,98,346 डोज वैक्सीन दी गई हैं। इनमें 77,18,047 फर्स्ट डोज और 59,80,299 सेकेंड डोज शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49,34,219 है और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार वे अब तक उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के 17 संस्करण जारी कर चुके हैं। 2021 वर्ष का यह आखिरी संस्करण है। फिलहाल वैक्सीनेशन की जो रफ्तार हैए उसे देखते हुए 31 दिसंबर के बाद भी 10 से 12 लाख डोज बाकी रह सकती हैं।
अनूप नौटियाल कहते हैं कि ओमिक्रोन के खतरे और चुनावी माहौल के बीच वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की लापरवाही काफी चिन्ताजनक है। उनका मानना है कि अब सरकार के पास एक ही विकल्प रह गया है कि वैक्सीन न लेने वालों के प्रति सख्ती बरती जाए। मॉलए सिनेमाहॉल आदि में जाने और विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दोनो डोज वैक्सीन जरूरी कर दिया जाए। उनका कहना है कि यह एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है।
अनूप ने कहा की बात सिर्फ उन्हीं लोगों की नहीं हैए जिन्होंने टीका नहीं लगायाए बल्कि यदि चेन टूटेगी तो सभी लोग चपेट में आ जाएंगे। इसलिए सभी का वैक्सीनेशन हर हाल में जरूरी हैए बेशक इसके लिए कुछ कड़े कदम ही क्यों न उठाने पड़ें