डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों ने पब्लिक इंटर कॉलेज के परिसर में श्रमदान कर समतल मैदान का निर्माण किया। बौद्धिक सत्र में पहुंचे समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि स्वयंसेवियों को शिविर में सीखे ज्ञान को अपने जीवन में उपयोग करना चाहिए। आर्य समाज मंदिर मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में झाड़ियां का कटान कर पार्किंग हेतु समतल मैदान का निर्माण किया। मुख्य वक्ता शिक्षाविद डॉ हेमचंद राय ने कहा कि जीवन में बिना चुनौतियों के लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता छात्र जीवन में कठिनाइयों को सहकर जो अपने पथ पर आरूढ़ रहता है वह निश्चित रूप से सफलता को प्राप्त करता है। किसान परमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को जैविक खेती के बारे में बताया। इस अवसर पर पूजा जोशी, अश्वनी गुप्ता, रानी गोयल, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, चेतन प्रसाद कोठारी आदि मौजूद थे।