डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। घर से जंगल में घास लेने के लिए निकले बुजुर्ग दंपति को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। कोतवाली क्षेत्र के बिचली जौली निवासी दंपति राजेंद्र सिंह पवांर (70) एवं सुशीला पवांर (65) अपने घर से जंगल मे घास लेने के लिए जंगल की तरफ गए थे। जिनके समय पर वापस न आने पर उनके परिजन द्वारा चौकी जौलीग्रांट पर सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंग कार्यवाही करते हुए परिजनों को साथ लेकर जंगल मे सर्च किया गया। जहां दंपति मृत अवस्था मे मिले।
एसडीआरएफ टीम द्वारा शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि प्रथम दृष्टया दम्पति की मृत्यु हाथी द्वारा कुचलने से होना पाया गया। मौके पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग को भी घटना के संबंध में सूचित किया गया है। दोनों शवो का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।