डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला के दो सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को इस वर्ष से प्रारंभ किए गए साईं सृजन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर, 24 सितंबर को प्रदान किया जाएगा। साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत महाविद्यालय के स्वयंसेवक सत्यम कुमार और आरती को विशेष स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की संस्तुति पर किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार डोईवाला महाविद्यालय से इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। अब से प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के दो सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा