फोटो- राइका सुरखेत के स्वयंसेवक पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते हुए।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई की स्वयं सेवकों ने अपने.अपने घरों और गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर फलदार पौधों का रोपण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि घूरना संक्रमण की मौजूदा संकट काल में गढ़वाल मंडल के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा कोविड.19 करते हुए अपने ही घरों व गांव में स्वच्छता कार्यक्रम तथा पौधारोपण कर की पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
विद्यालय की सेवित गांव बुरसोली, रणस्वा व ढंगसोली और मरड़ा में स्वयं सेवकों ने अपने घरों के आसपास रास्तों में साफ सफाई करके फलदार पौधे लगाए। इस कारण बुरसोली में स्वयंसेवी सोहन सिंह, राविन रमोला, कु. हिमांशी, कु. ज्योति ने पंचायत घर के संपर्क मार्गों की सफाई करने के साथ ही माल्टा, आडू व संतरे की पौधों का रोपण किया। गांव की समाज सेविका सतेश्वरी देवी, द्रोपदी देवी, सीमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुनीता देवी, पूर्व छात्र रोहित रमोला, मुकेश, शिवानी, आकांक्षा ने स्वच्छता कार्यों में सहयोग कर अपनी सहभागिता निभाई।












