डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला की इकाई का गठन किया। जिसमें देव जायसवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंगलवार को एनएसयूआई ने डोईवाला डिग्री कॉलेज इकाई का गठन किया। नई गठित इकाई में देव जायसवाल को इकाई अध्यक्ष, अमन एवं अनस को महासचिव बनाया गया। जबकि मनीषा, सोनी और वंश को उपाध्यक्ष तथा आरती एवं शमा को सचिव बनाया गया। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बदलाव का शंखनाद हो चुका है और इस बार निश्चित रूप से बदलाव आएगा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में 27 सितंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्र संगठनों ने कमर कस ली है। डोईवाला डिग्री कॉलेज में भी तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर छात्र नेता गौरव बिष्ट, विशाखा, शिवानी, कंचन, आरती रावत आदि ने खुशी व्यक्त की। कांग्रेस नेताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।