फोटो- पांडुकेश्वर वैरियर पर प्रदर्शन करते एनएसयूआई के कार्यकर्ता।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। यात्रा खोलने की मांग को लेकर बदरीनाथ कूच कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ को पुलिस ने पांडुकेश्वर मे रोका। कई देर तक पुलिस से धक्का मुक्की हुई, नही जा सके बदरीनाथ।
बदरीनाथ यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष संदीप नेगी के नेतृत्व मे बदरीनाथ कूच कर रहे कार्यकर्ताओ को पुलिस बल ने पांडुकेश्वर बैरियर पर ही राके दिया, इस दौरान युवावों ने वैरियर स्थल पर ही जबर्दस्त हंगामा काटा,व सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक धक्का मुक्की के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने न्यायालय के फैसले की बाध्यता का हवाला दिया।
वैरियर बूथ पर प्रदर्शन करने वालों मे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सूर्य पुरोहित, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष योगेन्द्र विष्ट, विधानसभा अध्यक्ष अभिजीत, जिला मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, पीसीसी सदस्य कमल रतूडी व अरविन्द नेगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंण्डारी, कन्हैया कोहली, नवनी फरस्वांण, संतोष पवंार, सूरज बगासी, लक्ष्मण विष्ट, परमजीत भंण्डारी, जसबीर मेहत्ता, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।












