फोटो..बरिष्ठ अधिकारियो की बैठक लेती जिलाधिकारी।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकाने खोलने एवं लाॅकडाउन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर अनावश्यक भीड भीड न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जिले में मौजूदा चिकित्सा सुविधाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उपलब्ध स्टाॅक की समीक्षा भी की गई।
लाॅकडाउन में दी जा रही छूट के दौरान जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों से निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, 50 प्रतिशत कार्मिकों के साथ ही कार्य करने तथा अपनी दुकानों के आगे निर्धारित दूरी पर सर्कल बनाकर सोसियल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानों में खरीददारी के दौरान सोसियल डिस्टेंसिंग की पूरी जिम्मेदारी संबधित दुकानदार की होगी। यदि किसी दुकान के आगे सर्कल नही बने है और सोसियल डिस्टेसिंग नही पाई गई तो संबधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने होम क्वारेन्टीन तथा फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे लोगों की जानकारी लेते हुए मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा भी की। बैठक में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, एडीएम एमएस बर्नियाए सीएओ डा0 केके सिंह, एसीएमओ डा0 एमएस खाती उपस्थित थे।