कमल बिष्ट।
पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ पार्थ सारथी मिश्रा पौड़ी व श्रीनगर ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत नगर क्षेत्रीय पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां, पेयजल, शौचालय, विद्युत, बजुर्ग व दिव्यांग जनों के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान स्थल में आने वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने मतदान स्थल में पहुंचकर संबंधित आरओ से मतदाताओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नए मतदाताओं की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक करें। जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सकेगा।
सामान्य प्रेक्षक डॉ पार्थ सारथी मिश्रा उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के साथ पौड़ी नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथ पहुंचे। जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी से बूथों की जानकारी लेते हुए कहा कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों में लगे पेयजल के ऊपर चिट लगाएं, जिससे लोगों को पेयजल की जानकारी मिल सकेगी। साथ उन्होंने कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को उचित व्यवस्था करें, जिससे उन्हें परेशानी न हो। सामान्य प्रेक्षक ने वेबकास्टिंग की जानकारी लेते हुए कहा कि उसकी भी पूरी तैयारी करें। पोलिंग बूथों के निरीक्षण से पूर्व सामान्य प्रेक्षक डॉ पार्थ सारथी मिश्रा ने क्यूंकालेश्वर मन्दिर पहुंचे जहां उन्होंने मन्दिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने रांसी खेल मैदान तथा इंडोर स्टेडियम का जायजा भी लिया।









