रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया की 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा अगस्तमुनि विकासखंड के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया जाना हैँ।वही उन्होंने बताया कि 20 करोड़ 44 लाख की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा।जिसमें 18 करोड़ केंद्र सरकार की एसटीए योजना के तहत प्राप्त हुए हैँ,और 2 करोड़ 44 लाख राज्य सरकार के माध्यम से कॉलेज निर्माण को मिलेंगे।वही उन्होंने कहा कि यह पूरे क्षेत्र सहित जनपद के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मीडिया से वार्ता करते हुए विधायक चौधरी ने कहा की लम्बे समय से कोठगी -घोलतीर मोटर पुल की के लिए प्रयास किये जा रहे थे विगत वर्षो इस पुल के लिए वर्ड बैक द्वारा धनराशि प्रस्तावित हुई थी मगर समय पर भूमि उपलब्ध नहीं होने तथा किसी के द्वारा आपत्ति लगाये जाने के कारण विश्व बैंक ने समयावधि अधिक होने के चलते यहाँ से अनयंत्र धनराशि को सिप्ट कर दिया था.
अब दुबारा से नगरासू -छिनका के मध्य जल्द ही मोटर पुल निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जायेगी।जिससे तल्लानागपुर क्षेत्र के 25से 30 गाँव सीधे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग से जुड़ जाएगे.
वही इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा अपने सात माह के कार्यकाल में किए जा रहे कार्यों की जानकारी से भी अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बताया केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ लागत की कही योजनाएं संचालित हो रही है।जिसमें महत्वपूर्ण रूप से तल्ला नागपुर लिफ्ट पेयजल योजना फेज-2 लागत 40 करोड़,भरदार पेयजल योजना फेज-2 लागत 25 करोड़ एवं खेड़ाखाल-नवासू लिफ्ट पेयजल योजना लागत 20 करोड़ की लागत से कार्य गतिमान है।साथ ही अगस्तमुनि विकासखंड में स्यूनी-धारकोट मोटर मार्ग 2.50 किमी की प्रथम चरण की स्वीकृति,व डूंगरा-आरसूं मोटर मार्ग की 3 किमी द्वितीय चरण की स्वीकृति एवं जखोली विकास में सेमा-बिराणगाँव 5 किमी मोटर मार्ग की द्वितीय चरण की स्वीकृति,बजीरा-स्याल्दूरी-राना खर्क-बजीरा गाँव तक मोटर मार्ग 3 किमी की प्रथम चरण की स्वीकृति बन्दरतोली मावाणगाँव मोटर मार्ग से भीमली होते हुए जैली तैला 5 किमी मोटर मार्ग रिंग रोड की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है।
वही उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में भी लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर की जा रही है।जिससे जनता को यही बेहरत इलाज मिले इसके लिए कार्डियक यूनिट बनकर तैयार हो चुकी है।जो जल्द कार्य करना प्रारंभ कर देगी।साथ ही डायलिसिस की 2 अतिरिक्त मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।जिससे कुल 5 मशीन कार्य करेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन भी जिला चिकित्सालय में लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में अधिकतम पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है।विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रयास किये जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सड़क शिक्षा,पेयजल,स्वास्थ्य की अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार वो प्रयासरत है।और सरकार इन सभी विषयों पर कार्य रही है।आने वाले समय विधानसभा के क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास हैँ अपनी विधानसभा के चौमूखी विकास के लिए कार्य करना,आने वाले समय मे कई अन्य लंबित कार्यों को धरातल पर पहुंचाया जायेगा,
ReplyForward
|