आज दिनांक 08-09-2021 को लगातार 96वें दिन भी ब्यासी बांध से पूर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा। वो कहते ना कि”सत्य परेशान हो सकता है,पर पराजित नहीं”हम लोहावासियों की लडाई भी उसी सत्य को अजेय बनाने की लडाई है जो कि आज लगातार 96वें दिन भी जारी रही,परन्तु सत्ता के सिंहासन पर काबिज इन सत्ताधिशों को लोहारी की मातृशक्ति,बच्चों तथा बुजुर्गों की बुलंद आवाज नहीं सुनाई दे रही है।
जिन लोगों को जनता द्वारा उनकी समस्याओं के निदान हेतु आगे भेजा जाता है वही जनप्रतिनिधि जनता की उपेक्षा करने से नहीं चुकते।वर्तमान प्रदेश सरकार का ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना तो दुर परंतु ये सरकार ग्रामीणों से अभी तक संवाद स्थापित करने में भी सफ़ल नहीं हो पायी है।ग्रामीणों की भूमि का अधिग्रहण करने के बाद सरकार द्वारा वक्तव्य दिया जाता है कि ग्रामिणों को भूमी आवंटित नहीं की जा सकती,आखिर सरकार की दोहरी नीति का ये कौन-सा चरित्र है कि एक तरफ़ बाहें खोलकर भूमि आवंटन किया जाता है और दुसरी तरफ़ पल्ला झाड़ लिया जाता है।
प्रदेश सरकार का ये दोहरा चरित्र बेहद निन्दनीय है।लोहारी के ग्रामीणों ने कहा कि भूमि के बदले भूमि ना मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन में श्री भाव सिंह,मंगल सिंह,दिनेश चौहान,रमेश चौहान,राजेन्द्र तोमर,राजेश चौहान,गजेंद्र चौहान,सुरेन्द्र तोमर,अन्शुल तोमर,विकास चौहान,रजत तोमर,रणवीर चौहान,जीवन तोमर,अमित चौहान,राजपाल तोमर,दिवान,कल्लू वर्मा,श्रीमति सावित्री देवी,आशा चौहान,रेखा चौहान,उषा तोमर,अनिता देवी,चन्दा चौहान,बाला देवी,भीमो देवी,गुल्लो देवी,शर्मिला तोमर,रेखा वर्मा आदि उपस्थित रहे।