सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे आज अगल-अलग जगहों पर हरेला पर्व के अवसर पर पेड़ लगाये गये। बात ग्रामीण इलाको की करे, यहॉ ग्रामीणो मे भी हरेला को लेकर खाशा उत्साह देखा गया । जनपद के कोठगी,छिनका मे महिलाओ व स्कूली बच्चो मे भी अपने नाम से पौधे लगाये। छिनका गाँव के प्रधान -देवेंद्र सिह व कोठगी के प्रधान हरेंद्र जग्गी के नेतृत्व मे पौधे रोपे गये। वही छिनका की महिलाओ ने भी पेड़ रोपकर हरेला पर्व को मनाया। कोठगी मे इंटर कालेज मे फलदार पेड़ लगाये गये।
