देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन यदि रुझान देखें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे है, जबकि उसके मुकाबले में कांग्रेस 18 सीटों पर लीड बनाए हुए हैं। अन्य 4 सीटों पर आगे हैं।
सुबह 8 बजे जब राज्य में मतगणना शुरू हुई तो शुरूआत में कांग्रेस लीड करती हुई दिखाई दी। यह लीड पोस्टल मतों पर थी। उसके बाद जब ईवीएम खुलने शुरू हुए तो कांग्रेस पिछड़ती चली गई, जबकि भाजपा तेजी से आगे बढ़ने लगी। कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से लगा है। लालकुंआ सीट से हरीश रावत भाजपा प्रत्याशी से चुनाव हार गए हैं। हालांकि हरिद्वार ग्रामीण से उनकी बेटी अनुपमा चुनाव जीत गई हैं। इस जीत से उन्होंने अपने पिता की 2017 की हार का भी बदला लिया है।
जहां तक उत्तराखंड में चुनावों को लेकर मिथकों का सवाल है, उनमें से कई बरकरार हैं। जैसे गंगोत्री सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। सीटिंग मुख्यमंत्री चुनाव हारते रहे हैं। इस बार भी सीटिंग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं।












