देहरादून। जमातियों के संपर्क की वजह से उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। ऋषिकेश एम्स से यह पाजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 47 हो गई है।
एम्स ऋषिकेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 54 वर्षीय पुरुष मरीज कंडोली सहसपुर के अरावली आक्सफोर्ड कैंप में 11 अप्रैल से क्वारेंटीन किया गया था। संदिग्ध लक्षणों के आधार पर मरीज का सैंपल जांच 18 अप्रैल 20 को एम्स ऋषिकेश के लैब में भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अब पाजिटिव आई है। पाजिटिव पाया गया व्यक्ति मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। गत दिनों दिल्ली मरकज आए हुए दो जमातियों आया था। इससे पहले इस व्यक्ति के साथ कोरंटाइन किए गए चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। इनका उपचार दून मेडिकल कालेज का आईसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। इस मरीज को भी दून के आसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।