अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने केन्द्र सरकार की एक देश एक चुनाव मुहिम के साथ देश में व्यापक चुनाव सुधारों को केन्द्र में रखते हुऐं सर्वदलीय सर्वपक्षीय बैठक बूलाने की मांग की है पार्टी की यहा हुई बैठक में उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि चुनावों में काले धन शराब मीडिया पर कुछ दलों के एकाधिकार के चलते सारे चुनाव लगभग बेमानी हो चुके है जिसको बदलने की सक्त आवश्यकता है ।
यहाॅ हुई पार्टी की बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि पूरे चुनाव प्रक्रिया धनापतियों या दलालों की मददगार बन गयी है सत्ता हथियाने की होड़ में रोज हो रही खरीद फराउक्त दल बदल से विधानसभाओं में आम जनता के हितों की बात रखने वाले लोग नहीं रह गये है जो वहाॅ पहुचते भी है उनकों अगले चुनाव जिनते के लिए उसी भ्रष्टाचार का हिसा बना पड़ता है उपपा ने कहा कि यह स्थिति भारतीय लोकतंत्र व कानून के राज के लिए चिता जनंक है जिसमें कानून बदाव के लिए तत्काल सभी स्तरों पर पहले की जरूरत है उपपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने अजेंटे में एक देश, एक चुनाव से पहले व्यापक चुनाव सुधार पर राष्ट्रीय बहस शुरू करने की अपील की है और इसमें सभी राजनैतिक दलों प्रबुद्ध जनों संस्थाओं को इस बहस मे जोड़ने की अपील की है । बैठक में पार्टी के सचिव आनन्दी वर्मा, रेखा धस्माना, अमीनु र्रहमान, गोपाल राम, लीला आर्या, मनोज पंत, आदि पार्टी के कार्यकत्र्ता मौजूद थे ।