रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। विधानसभा क्षेत्र के हर्रावाला में आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया, इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। क्षेत्र की जनता के उत्साह को देखते हुए साफ तौर पर लग रहा है कि 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य जहां जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजू मौर्य ने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का हल केवल आम आदमी पार्टी के पास है आज उत्तराखंड की जनता को तीसरा विकल्प मिल गया है और एकमात्र ऐसा विकल्प है जो राज्य में विकास ला सकता है।
डोईवाला विधानसभा में जिस प्रकार तेजी से जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है उससे साफ तौर पर लग रहा है कि जनता ने इस बार झाड़ू चलाने का मन बना लिया है। इस मौके पर राजू मौर्य द्वारा जनता से सीधे संवाद भी किया गया क्षेत्रवासियों ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद एक बार भी स्थानीय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री उनके बीच नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किए।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल जी ने जिस तरह दिल्ली में आम आदमी के जीवन को बदल कर रख दिया है दिल्ली को एक नई पहचान दिलाई है। केजरीवाल सरकार में बिजली मुफ्त, पानी मुफ्त, शिक्षा मुफ्त, इलाज मुफ्त और अन्य ऐसे बहुत से लाभ दिल्ली की जनता को मिलेंगे है।
आम आदमी पार्टी चाहती है कि दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड की जनता को भी यही सब चीजों की मुफ्त सुविधा मिले और राज्य की जनता और राज्य को एक नई दिशा और तरक्की व विकास का पथ मिले।
इस मौके पर पार्टी की वरिष्ठ नेत्री आयशा खान, सरदार जसवीर सिंह, विजय पाठक, वकील खान, सरदार भगत सिंह, सरदार प्यारा सिंह, शहाबुद्दीन, पंकज, राजेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।