सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
अभी कोविड़-19 संक्रमण का खोप समाप्त भी नही हुआ है,मगर लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे। जी हॉ जनपद रुद्रप्रयाग मे सावन के तीसरे सोमबार को कोटेश्वर महादेव मे भक्तो की भीड़ को देखकर लगता ही नही कि लोगों मे कोविड़ बीमारी का कोई डर हो,जबकि विशेषज्ञ लोगों ने तीसरे लहर की चेतावनी भी सरकार को दी है। उम्मीद है कि भगवान तीसरी लहर को बढ़ने ना दे।
आज कोटेश्वर महादेव मंदिर मे हर वर्ग के लोग जल चढ़ाने पँहुचे है,मगर हैरानी की बात है कि हर बार यहॉ पर जिला प्रशासन द्वारा शक्त व्यवस्था के साथ लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दर्शन भी करवाये जाने के इंतजाम होने थे पर ऐसा नजर नही आया।
आपदा प्रबन्धन यानि डीडीआरएफ के जवान जरूर नदी तट पर मुस्तैदी से लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात दिखे। ओर नदी से जल भरने वाली महिलाओ,बच्चो,बुजुर्गी की मदद करते हुए नदी किनारे ना जाने केद सलाह देते दिख रहे है। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने बताया कि हमारा पहला प्रयास यही रहता है कि किसी भी प्रकार की घटना/आपदा ना आये,इसी को मध्य नजर रखते हुए हमने डीडीआरएफ के जवानों को पहले ही कोटेश्वर नदी घाट पर तैनात कर दिये थे,क्योकि आपदा प्रबन्धन पहले ही सजग रहकर लोगों को भी सचेत करे तो किसी प्रकार की घटनाये से बचा जा सकता है।
श्रधालुओ का कहना है कि डीडीआरएफ के लड़के बहुत सराहनीय कार्य करते है,इनकी मेहनत को सलाम करते है। जिला प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई व्यबस्था वहाँ नही नजर आई,पुलिस बाजारों ने गल्लीयो मे मास्क ना पहने पर चालान काट देती हॉ मगर यहॉ पर सैकड़ो लोगों बिना मास्क के धूम रहे है,जबकि ऐसी ही भीड़-भाड़ वाली जगहों से संक्रमण फैलते रहे है।