फोटो– अंग्रेजी शराब की दुकान जोशीमठ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर अंग्रेजी शराब बेचने व सैल्स मैन की गुंडागर्दी के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की गई।
नगर पालिका सभासद अमित सती ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र मे कहा है कि जोशीमठ में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बियर व शराब पिंट दरो से कहीं अधिक दाम पर बेची जा रही है। यदि कोई ब्यक्ति इसका विरोध करता है तो शराब बेचने के लिए तैनात 15से 20सैल्स मैन गुंडागर्दी व मारपीट पर उतारू हो जाते है। पत्र मे कहा गया है कि जोशीमठ की अंग्रेजी शराब की दुकान मे ना सीसीटीवी कैमरा लगा है और ना ही बिल दिया जाता है।
पत्र मे अंग्रजी मदिरा की दुकान का समय-समय पर निरीक्षण कर दुकान को मानको के अनुरूप चलाने तथा पिं्रट रेट पर ही शराब विक्रय कराने के ओदश देने की मांग की गई है। पत्र मे यह भी कहा गया है कि यदि शीध्र ही कार्यवाही नही की गई तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र की प्रति डीएम चमोली व आबकारी अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।












