फोटो- नव निर्वाचित क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार व अन्य निर्वाचित प्रनिधियों को शपथ दिलाते हुए एसडीएम अनिल चन्याल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नव निर्वाचित क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि क्षेंप के सभी सदस्यो,प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग व मार्गदर्शन मे सीमांत पैनखंडा जोशीमठ के चहुॅमुखी विकास का भरसक प्रयास करेगे।
यहाॅ ब्लाक प्रांगण मे आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने संबोधन मे क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि सीमंात पैनख्ंाडा विकास खंड की अनेक ज्वलंत समस्याएं है, जिनका निराकरण सभी के सहयोग से सभंव हो सकेगा, उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यो, व क्षेत्र प्रमुख के चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी एक ही सदन के सदस्य है,और सबका उदेश्य अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वागीण विकास करना है। कहा अब सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनधियों को मिलजुलक पूरे पैनख्ंाडा के विकास की कार्ययोजना तैयार कर क्रमबद्ध ढंग से विकास कार्यो को करना है। श्री परमार ने शपथ ग्रहण समारोह मे पंहुचे सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रदर्शित करते हुए विकास मे सहयोग की अपेक्षा की।
समारेाह को संबोधित करते हुए निर्वतमान प्रमुख प्रकाश रावत ने कहा कि अपने स्थान पर एक योग्य व ईमानदार ब्यक्तित्व के धनी हरीश परमार को प्रमुख पद पर आसीन होने पर अत्यंन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है। कहा कि श्री परमार के नेतृत्व मे पैनखंडा के ग्रामीण क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास होगा और वे उनका हमेशा सहयेाग करते रहेगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिह रावत ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यो, ग्राम प्रधानो ,जिला पंचायत सदस्यो के साथ क्षेत्र प्रमुख , ज्येष्ठ उप प्रमुख, व कनिष्ठ उप प्रमुख को बधाई देते हुए सभी लोगो से ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास की अपेक्षा की।
डंुंग्री-बरोसी के प्रधान दिगंबर सिह विष्ट की संचालन मे हुए समारोह को नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिह राणा,, भरत सिंह नेगी, बरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भंडारी , कांगेेस नेता रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, जिपं सदस्य सूरज सैलानी, ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी, कांग्रेस नेत्री मीना डिमरी, पूर्व प्रधान मोहन बजवाल, विक्रम सिह भुज्वांण , नपं नंदप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष शेखर पल्लव,प्रधान संघ जोश्ज्ञीमठ के निर्वतामन अध्यक्ष लक्ष्मण सिह नेगी सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व क्षेत्र प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख को बाजे-गाजों के साथ समारोह स्थल तक लाया गया।
इससे पूर्व जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रतिमा देवी व कनिष्ठ उप प्रमुख संतोष लाला के साथ ही सभी निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ग्राम विकास अधिकारी विलेश्वर पंत के संचालन मे हुए इस सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री चन्याल ने कहा कि आज से गाॅवो का विकास करने वाली कैबनेट ने शपथ ग्रहण किया है। सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सभव है। उन्होने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास मे कार्य करने का आवहान किया। इस कार्यक्रम मे खंड विकास अधिकारी विक्रम लाल साह, नगर पालिका जोशीमठ के ईओ एसपी नौटियाल, लेखाकार उमेश डिमरी युवा कल्याण अधिकारी सुबोध चंद्र सहित ग्राम्य विकास विभाग के अनेक अधिकारी/कर्मचारी व पैनंखडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सती सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।