थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बरसात में यातायात को सुचारू रूप से संचालित किए जाने एवं स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा किए जाने को लेकर निर्माण खंड लोनिवि थराली के नव नियुक्त अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने विभागीय अभियंताओं की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
निर्माण खंड लोनिवि थराली के कार्यालय में आयोजित बैठक में ईई सतवीर सिंह यादव ने कहा कि कुछ ही दिनों में चतुर्मास शुरू होने को है। ऐसे में विभाग के ऊपर सभी प्रमुख मोटर सड़कों के साथ ही ब्रांच मोटर सड़कों को यातायात के लिए खुले रखना कम चुनौती पूर्ण काम नहीं है। ऐसे समय में सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक टीम भावना से काम कर अवरूद्ध होने वाली सड़कों को कम से कम समय में खोलने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि बरसात में सड़कों को यथा समय खोले जाने के लिए थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में जेसीबी मशीनों को तैयार रखा जाएगा इसके एक मशीन को हर समय खंडीय कार्यालय में रखा जाएगा। ईई यादव ने राज्य योजना, जिला योजना, नाबार्ड सहित अन्य योजनाओं के तहत नये एवं पुराने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियंताओं को निर्देश दिए कि पहले यथा समय अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के साथ ही नव स्वीकृत कार्यों पर तत्काल निर्णय कार्य शुरू किए जाने के लिए सभी औपचारिकताएं एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूरी कर ली जाए।
उन्होंने वन भूमि से रूके निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए ऐसे मामलों को निपटाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही। इस मौके पर सहायक अभियंता सुभाष चंद, कनिष्ठ अभियंता संतोष पंत, चंद्रप्रकाश, आशीष चौहान, कुंवर पाल सिंह, राजदीप बिष्ट, रविंद्र सिंह बिष्ट आदि ने अपनी अपनी सड़कों की विस्तृत जानकारी दी।












