डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। क्षेत्र के फ्यूल पंप संचालकों द्वारा दिनदहाड़े प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल बेचे जाने का मामला सामने आया है। डोईवाला, भानियावाला, माजरी ग्रांट, रानीपोखरी सहित आसपास के कई पेट्रोल पंपों पर बिना रोक-टोक पेट्रोल बोतलों में भरा जा रहा है, जो सुरक्षा मानकों और सरकारी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। ताज़ा मामला 20 नवंबर (बृहस्पतिवार) दोपहर लगभग 12:30 बजे का है, जब डोईवाला के केशवपुरी मार्ग स्थित एचपी के (सुरजोदेवी पेट्रो केमिकल्स) पंप पर एक महिला कर्मचारी द्वारा एक व्यक्ति को प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरकर दिया गया। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर कोई संज्ञान लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे पंप संचालकों के हौसले और भी बुलंद हो रहे हैं। विदित हो कि किसी भी प्रकार की बोतल (प्लास्टिक, कांच, आदि) में पेट्रोल देना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह न केवल असुरक्षित है, बल्कि विस्फोटक अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोल कई प्रकार के प्लास्टिक से प्रतिक्रिया कर सकता है, जिससे रिसाव, आग लगने और दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इसके साथ ही जागरूक नागरिकों का कहना है कि इस तरह की बिक्री से दुरुपयोग का खतरा भी बढ़ जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल ने बताया कि किसी भी प्रकार की बोतल में पेट्रोल देना पूर्णतः वर्जित है। डोईवाला के केशवपुरी मार्ग स्थित एचपी के (सुरजोदेवी पेट्रो केमिकल्स) फ्यूल पंप पर प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरने की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार संबंधित पंप संचालन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










