थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मौसम खराब होते ही बिजली गुल हो जाने की परंपरा को पिछले दिनों फिर से कायम रखने में सफल रहा, विद्युत ऊर्जा निगम। पिछले 15 घंटों से अधिक समय से सोशल मीडिया में स्थानीय लोग जमकर कर रहे हैं ऊर्जा निगम पर तरह.तरह की टिप्पणियां।
दरअसल जब से सिमली से नारायणबगड़ 33 केवी सब बिजली स्टेशन की ऊर्जा निगम के द्वारा व्यापक रूप से सुधार करने की बात कही तभी से उसके लिए एक बात प्रचलित हो गई है कि क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी शुरू होते ही पिंडर क्षेत्र के देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में बिजली गायब हो जाती है। और पिछले दो वर्षों से यह साबित भी हो रहा है कि आसमान में बादलों के घिरते ही घंटों तक बिजली गुल हो जाती है। बीते मंगलवार को एक बार फिर से ऊर्जा निगम के प्रति उपभोक्ताओं की यही धारणा सही साबित हो गई है।
क्षेत्र में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू होने से पहले ही देर रात करीब पौने 9 बजे पिंडर क्षेत्र के तीनों ब्लाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई बंद पड़ी है। बताया जा रहा है कि सिमली से नारायणबगड़ 33 केवी बिजली लाइन में कही पर फाल्ट आ जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने पर सोशल मीडिया पर उपभोक्ता बिजली विभाग को लेकर तमाम तरह से कमेंट कर विभाग के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।











