हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिछले 48 घंटों से अधिक समय से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण पिंडर घाटी का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया हैं। थराली में पिंडर नदी का पानी रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर पब्लिक,बेतालेश्वर मंदिर आदि स्थानों में पिंडर नदी का पानी आ घुसा हैं। मौसम के बिगड़ें मिजाज को देखते हुए थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार लगातार पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की अपील करने का एलाऊंस करते आ रहे हैं।
पिछले 48 घंटों से अधिक समय पिंडर घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, बारिश के कारण पिंडर नदी एवं कैल नदी के साथ ही प्राणमती सहित अन्य गद्देरो में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।भारी बारिश के कारण सिमरी -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, देवाल -देवाल-वांण राजमार्ग, ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग, देवाल -सुयालकोट-खेता मोटर सड़क सहित दर्जनों मोटर सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़े हैं। बीआरओ के द्वारा सिमरी -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं किंतु पहाड़ियों से लगातार गिर रहें पत्थरों के कारण मार्ग खोलने में लगातार व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग किमी 15 में बंद था जिसे यातायात के लिए खोल लिया गया है। इसके अलावा थराली -देवाल-वांण राजमार्ग जोकि किमी 0 से 6 तक के बीच कई स्थानों पर बंद हैं उसे खोलने के प्रयास जारी हैं। अन्य बंद सड़कों को भी खोलने के मशीनों को लगाया गया है।