हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
पिंडर घाटी के विकास खंड थराली में प्रवीण पुरोहित, नारायणबगड़ में गणेश चंदोला,देवाल में तेजपाल सिंह रावत बने ब्लॉक प्रमुख चुना गया।
गुरुवार को चमोली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुख ,ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुखों के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए हैं। नारायणबगड़ में क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ हुई छीनाझपटी की घटना के अलावा थराली और देवाल में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया के साथ ही 3 बजे बाद मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई
थराली विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस ने परचम लहराया यहां कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी प्रत्याशी और कुलसारी सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण पुरोहित ने 15 मत प्राप्त कर विजय हासिल की वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा अधिकृत प्रत्याशी भानुप्रकाश को 7 मत प्राप्त हुए वहीं 1 मत रद्द हुआ इस विकासखण्ड में ज्येष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस के ही नवनीत रावत और कनिष्ठ प्रमुख पद पर राजेश चौहान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे
*देवाल* विकासखण्ड में भाजपा ने प्रमुख प्रत्याशी घोषित ही नहीं किया यहां भाजपा पृष्ठभूमि के तेजपाल रावत 11 मत प्राप्त कर विजय हासिल कर ब्लॉक प्रमुख बने वहीं कांग्रेस का समर्थन प्राप्त होने के बावजूद ब्लॉक प्रमुख पद के दूसरे दावेदार रमेश गड़िया 8 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नही किया आशंका जताई जा रही है कि देवाल विकासखण्ड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवीदत्त कुनियाल ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर प्रमुख चुनावो में धनबल का प्रयोग होने पर आपत्ति जताते हुए अपने मत का प्रयोग न करते हुए इस्तीफा देने की बात कही दीपक सिंह गड़िया को 11 मत प्राप्त कर ज्येष्ठ प्रमुख और पिंकी देवी 11 मतों के साथ कनिष्ठ प्रमुख बनी
*नारायणबगड़* विकासखण्ड में भाजपा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी पर दांव खेलते हुए उन्हें ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार गणेश चंदोला के सामने उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा यहां विजयी प्रत्याशी गणेश चंदोला को 14 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी यशपाल नेगी को 11 मत प्राप्त हुए यहां ज्येष्ठ प्रमुख पद पर 14 मतों के साथ देवेंद्र सिंह जबकि कनिष्ठ प्रमुख पद पर 15 मतों के साथ भूपेंद्र सिंह विजयी हुए