
रिपोर्ट- कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। जनकल्याण सेवा समिति कोटद्वार केन्द्र में भारत सरकार की योजना हस्त शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम के जरिये पिरूल, रिंगाल व बांस से बन रहे उत्पाद, स्वरोजगार का जरिया बन रहा है।
हस्त शिल्य विकास प्रशिक्षण योजना के अंर्तगत महिलाए एवं छात्राएं पीरूल, रिंगाल तथा बांस से निर्मित उत्पाद का तीन दिवसीय सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनकल्याण सेवा समिति कोटद्वार के द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कालेज में चल रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नागेन्द्र चौहान ने किया। आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में ट्रेनर महिलाओं द्वारा बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें रुल व रिंगाल से निर्मित टोकरी, बास्केट, कटोरी, काॅस्टर, लैंप सहित अन्य सामग्री बनाना सिखाया जा रहा है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राएं बहुत खुश नजर आ रही हैं तथा पहले दिन उत्साहित होकर पीरूल और रिंगाल से काॅस्टर, टोकरी आदि उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लेकर स्वयं उत्पाद बना रही हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नागेन्द्र चौहान, शिक्षक संतोष नेगी, शिक्षिका मोनिका रावत नेगी, संस्था सचिव दीपाली भाटिया, ट्रेनर सरोज बिष्ट, अनीता, दीपाली, सोनी, पवन कुमार, पंकज आदि मौजूद रहे।









