4 अगस्त 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर पतंजलि किसान सेवा समिति कोटद्वार द्वारा
जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारभ (सेनि.) डी.एफ.ओ. धीरज दत्त बछुवाण द्वारा उपास्थित जनता को जड़ी बूटियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नि:शुल्क जड़ी-बूटियों के पौधे वितरित किये गये। संस्था के जिला किसान प्रभारी चन्द्र किशोर असवाल ने विभिन्न जड़ी-बूटी से सम्बंधित पौधों के बारे में विशेष जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्था के राज्य प्रभारी अमित सजवाण, भगवती प्रसाद जुयाल, जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, महेशानन्द कण्डवाल, एस.एन. नौटियाल, नन्दन सिंह, डाॅ० रवि नेगी, रजनी अग्रवाल, उषा असवाल, एस.एन. मधवाल, सरिता रावत, जनार्दन गौड़, कीर्तिमोहन रावत, अजय बिष्ट, अनिता पसबोला, सुखदेव रावत, के अलावा
विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, गोरखनाथ समिति के राजेन्द्र पन्त, अशोक नेगी, वन विभाग सेवा निवृत कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष सी.पी. नैथानी, सचिव अतुल भट्ट आदि शामिल रहे।