
गैरसैंण । विश्व पर्यावरण दिवस को खनसर घाटी के दूरस्थ गांव में सामाजिक दूरी रखते हुए धूम धाम और बड़े उत्साह के साथ महिला मंगल दल जलचौरा मल्ला की दर्जनों महिलाओं पौधरोपण करते हुए मनाया गया।
प्रधान धनपा देवी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने से शुद्ध जलवायु मिलने पर प्राणियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा जिससे कोरोना जैसी महामारियों का खतरा कम हो सकता है। इस दौरान महिला सशक्तिकरण की संयोजक मालती राणा, ग्राम प्रघान धनपा देवी, हंसी रावत, जशोदा देवी, नंदी राणा, किसनी देवी, राधा देवी, पूनम देवी आदि तमाम महिलाओं ने प्रतिभाग किया।











