कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। इनरव्हील क्लब कोटद्वार, डिस्ट्रिक-3100 द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में गोविन्द नगर स्थित रेलवे गार्डन में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें गुलमोहर के पौधे तथा दो ट्री गार्ड लगाये गये। कार्यक्रम के दौरान सीनियर रो. पूर्व अध्यक्ष विजय माहेश्वरी को पर्यावरण संरक्षण हेतु भेंट स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शिप्रा अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, राजबाला, रुचि विज, मीनाक्षी शर्मा, अर्चना भाटिया, मनु गुप्ता, राजकमल माहेश्वरी, अंजू अग्रवाल, लतिका गोयल, साधना त्रिपाठी, सोनिया अग्रवाल, रो. प्रतिभा गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, जगदीश सचदेवा पूर्व रोटेरियन
उपस्थित रहे। इस मौके पर लायन अरविंद बंसल तथा रोटेरियन विजय माहेश्वरी सीनियर के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।