रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 24 मार्च से 13 अप्रैल तक टीबी मुक्त कैम्पेन चल रहा है जिसमे हैल्थ एंड वेलनेस सेन्टर जोगियाना भानियावाला तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर फतेहपुर ने सरस्वती विद्या मंदिर कोटि भानियावाला में टीबी के विषय में जागरूकता कार्यक्रम रखा।
इस उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति रावत एवं प्रधानाचार्य एम एस गुसाईं ने पुरस्कार प्रदान किया।
इस उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जोगियाना श्रीमती ललिता महर एवं अनूप कुमार ने टीबी के लक्षण, कारण, उपचार तथा बचाव के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा डॉ वैशाली ने विद्यार्थियों को टीबी मुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा भी दिलायी।