डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ग्राम पंचायत छिद्दरवाला भाग-2 से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए प्रत्याशी भगवान सिंह पोखरियाल की जीत की सर्वाधिक संभावनाएं जताई जा रही हैं। डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत छिद्दरवाला द्वितीय से मैदान में उतरे निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनका चुनाव चिह्न अंगूठी है, जो मतपत्र में दूसरे स्थान पर होगा। प्रत्याशी भगवान सिंह पोखरियाल ने अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि इस दौरान कई मंदिरों व गुरुद्वारों का सौंदर्यीकरण करवाया गया, जिनमें वाटर कूलर तथा सौर ऊर्जा आधारित लाइटें भी लगवाई गईं। क्षेत्र में लगभग 250 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स और 100 से अधिक सीमेंट बेंच सार्वजनिक स्थलों पर लगवाई गईं। कई विद्यालयों में बच्चों के लिए शौचालय, वाटर कूलर और फर्नीचर की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करते हुए कई जगहों पर हैंडपंप और सिंचाई नहरों का निर्माण करवाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला को अटल उत्कृष्ट और सीबीएसई विद्यालय बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। महिला स्वयं सहायता समूह भवन, पूर्व सैनिक और अर्द्धसैनिक संगठन भवनों के निर्माण हेतु भूमि और धनराशि आवंटन में भी सहयोग किया गया। ग्राम पंचायत चकजोगीवाला में पानी के टैंक निर्माण और जल जीवन मिशन के अंतर्गत निःशुल्क पाइपलाइन कनेक्शन दिलाने में सहयोग किया गया। साथ ही स्मृति वन निर्माण, वृक्षारोपण, जंगल से सटे क्षेत्रों में ऊर्जा तार लगाने व फसल सुरक्षा की दिशा में भी कार्य किए गए। किसानों को कीटनाशक दवाएं, बीज और लगभग 1000 से अधिक कृषि यंत्र वितरित किए गए। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घर-घर डस्टबिन बांटे गए। क्षेत्र में 80 से अधिक सीसी मार्गों का निर्माण करवाया गया। जरुरतमंद ग्रामीणों को वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन दिलाने में सहायता की गई। पशु मेलों का आयोजन कर पशुपालकों को चेक वितरित किए गए तथा लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 28 स्थानों पर ट्रांसफार्मर व बंच केबल तथा 132 पोल निःशुल्क लगवाए गए। ग्राम सभा जोगीवाला में अमृत सरोवर तथा आंगनवाड़ी भवन निर्माण में भी विशेष सहयोग किया गया। कोविडकाल में पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, मास्क, सैनिटाइजर और राशन किट वितरण जैसे कार्यों के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों को क्वारंटीन करवाने में भी सक्रिय योगदान दिया गया। ग्राम पंचायत छिद्दरवाला भाग-2 से बीडीसी पद उम्मीदवार भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि यदि जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है तो क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज खुलवाने और पावर हाउस निर्माण के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि अंगूठी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।