
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भारतीय संविधान की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया गया है।

जनपद के पुलिस कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक,रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा उपस्थित सभी कार्मिकों को भारत के संविधान की उद्देशिका को दोहराया गया।

इसी प्रकार की कार्यवाही जनपदीय पुलिस लाइन,अग्निशमन इकाई,जनपद के सभी थाना-चौकियों में सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों की उपस्थिति में करायी गयी।
*भारत का संविधान*
हम,भारत के लोग,भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न,समाजवादी , पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वा स,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता,प्राप्त कराने के लिए,तथा उन सब में,व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली, बन्धुता बढ़ाने के लिए,दृढ़ संकल्पित होकर अपनी संविधानसभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई॰(मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी,संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
ReplyForward
|