रिपोर्ट-कमल बिष्ट।
पौड़ी गढ़वाल। जनपद के पुलिस प्रेक्षक श्री अविनाश कुमार द्वारा आज लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया गया।
वल्नरेबल और क्रिटिकल बूत निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रेक्षक द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ और उससे संबंधित क्षेत्रों में अधिक से अधिक पुलिस बल को तैनात करें तथा नियमित अंतराल पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त और स्वतंत्र निर्वाचन का संदेश दे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन में किसी भी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उन पर समय रहते नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। अभी तक जिनके शस्त्र जमा नहीं हुए उनको जमा करवाएं, साथ ही लोगों को सहजता से और निर्भीकता से मतदान करने के लिए प्रेरित करें।










